Friday, June 15, 2018

कश्मीर के हालात पर केंद्र सरकार हरकत में, राजनाथ ने पीएम मोदी को दी जानकारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा शुजात बुखारी और सेना के जवान औरंगजेब की हत्या करने के बाद पूरे देश में गुस्सा है. रमजान के मौके पर घाटी में लागू किए गए सेना के सीज़फायर को हटाने के लिए अब देश के कई हिस्सों से मांग उठ रही है. इसी पर चर्चा करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के हालात, सुरक्षा और सीजफायर पर विस्तृत चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि राजनाथ ने घाटी के हालातों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया. 
सीजफायर के दौरान ही ईद के त्योहार से ठीक पहले इन वारदातों ने हर किसी को सकते में डाला है. इसके बाद से सरकार पर इस सीजफायर पर कोई बड़ा फैसला लेने का दबाव बन रहा है.
राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)

पीएम मोदी ने रविवार को अपने लखनऊ दौरे के आखिरी दिन कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कि देश अभी जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, वह पिछले 70 सालों के शासन का परिणाम है.

No comments:

Post a Comment