दरगाह पर हर तरफ तमाम बिच्छू दिखाई देने लगे. बिखौफ और बेफिक्र. जिन्हें देखकर अच्छे-खासे बदन में सिहरन दौड़ जाए.
अमरोहा के विलायत शाह की दरगाह पर जैसे ही न्यूज 18 की टीम ने अपने कदम रखे, वहां हर तरफ तमाम बिच्छू दिखाई देने लगे. बिल्कुल बिखौफ और बेफिक्र. जिन्हें देखकर अच्छे-खासे बदन में सिहरन दौड़ जाए.
दरगाह के पिछले हिस्से में नज़ारा कुछ वैसा ही था. दरगाह पर मौजूद कई लोगों के पैरों में जंज़ीरें पड़ी हैं तो कोई मज़ार को बस एक टक देखे जा रहा है. वहां मौजूद एक महिला का हाल सबसे बुरा था. लोगों ने बताया कि महिला बुरे साए की शिकार है और हज़रत शाह विलायत की दरगाह में इसका इलाज चल रहा है. कोई लोहे से सिर पीट रहा था और दावा कर रहा था कि यहां दर्द नहीं मिलता. बस दुआ कबूल होती है.
इस तरह के किस्से देश की तमाम दरगाहों में होता है, इसलिए टीम को कोई हैरानी नहीं हुई. बताया गया कि ये दरगाह, शहर से निकलने वाली हर बारात का पहला पड़ाव है. दूल्हा चाहे किसी भी धर्म का हो, उसकी पहली हाजिरी इसी दरबार में लगती है. इन सब बातों को जानने के बावजूद टीम की दिलचस्पी दरगाह पर पाए जाने वाले बिच्छुओं में ज्यादा थी.
No comments:
Post a Comment