Saturday, May 5, 2018

14 महीने की बच्ची ने किया ये नया कारनामा

इस बच्ची ने किया ये कारनामा की सभी देख कर हैरान !



toddler buys rundown austin healey sprite on ebay





क्या आपने कभी ऑन लाइन खरीदारी की है? क्या कहा, आपको नहीं पता कि ई-शॉपिंग कैसे करते हैं। कोई बात नहीं अगर नहीं पता तो 14 महीने की इस बच्ची से सीख लीजिए, जिसने इस नन्हीं सी उम्र में ई-शॉपिंग ई-बे से एक गाड़ी खरीदी है।
हालांकि आने वाले 15 सालों में भी वो शायद गाड़ी नहीं चला पाए लेकिन पोर्टलैंड की सोरेला स्टाउट ने अपने लिए अपनी पसंदीदा कार खरीदी है। खास बात ये है कि ये कोई ऐसी-वैसी कार नहीं है बल्कि 1962 की ऑसिटन हेले स्प्राइट है।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि ये बच्ची अपने पिता के मोबाइल से छेड़खानी कर रही थी और तभी उसने इस कार के लिए आर्डर बुक करा दिया। हालांकि जो कुछ भी हुआ वो महज एक इत्तेफाक था लेकिन कार तो घर आ चुकी थी।

हालांकि इस बच्ची के घर वालों को इस गुपचुप शॉपिंग का पता तब चला जब उसी मोबाइल पर ई-बे की ओर से 225 डॉलर जीतने का मैसेज आया।

डेली मेल की खबर के अनुसार, सोरेला के माता पिता ने इस कार को सोरेला के 16वें जन्मदिन पर उपहार के तौर पर देने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment