इस बच्ची ने किया
ये कारनामा की सभी देख कर हैरान !
क्या आपने कभी ऑन लाइन खरीदारी की है? क्या कहा, आपको नहीं पता कि ई-शॉपिंग कैसे करते हैं। कोई बात नहीं अगर नहीं पता तो 14 महीने की इस बच्ची से सीख लीजिए, जिसने इस नन्हीं सी उम्र में ई-शॉपिंग ई-बे से एक गाड़ी खरीदी है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि ये बच्ची अपने पिता के मोबाइल से छेड़खानी कर रही थी और तभी उसने इस कार के लिए आर्डर बुक करा दिया। हालांकि जो कुछ भी हुआ वो महज एक इत्तेफाक था लेकिन कार तो घर आ चुकी थी।
हालांकि इस बच्ची के घर वालों को इस गुपचुप शॉपिंग का पता तब चला जब उसी मोबाइल पर ई-बे की ओर से 225 डॉलर जीतने का मैसेज आया।
डेली मेल की खबर के अनुसार, सोरेला के माता पिता ने इस कार को सोरेला के 16वें जन्मदिन पर उपहार के तौर पर देने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment