Saturday, May 12, 2018

मोदी के नेपाल में मंदिर दौरों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

दो दिवसीय दौरे पर नेपाल गए पीएम मोदी शुक्रवार को जानकी माता के मंदिर गए थे. जिसके बाद आज सुबह वह मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे. यहां जाने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर गए.
कर्नाटक में वोटिंग के दौरान पीएम मोदी का विदेश में इस तरह मंदिर जाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.  इस दौरान पीएम मोदी ने वोटरों को प्रभावित करने के लिए नेपाल में मंदिर जाने की योजना बनाई. गहलोत ने कहा कि यह सिर्फ वोटरों को प्रभावित करने के लिए किया गया है, जो कि लोकतंत्र के लिए सही परंपरा नहीं है. गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने मंदिर जाने के लिए आज ही दिन क्यों चुना?एक तरफ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नेपाल दौरे पर अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं.सिद्धारमैया ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं, येदियुरप्पा के जीत के दावे पर सिद्धारमैया ने कहा कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ है. दरअसल, येदियुरप्पा ने वोटिंग करते वक्त कहा था कि बीजेपी 150 से ज्यादा सीट जीतेगी और 17 तारीख को वह सीएम पद की शपथ लेंगे.पीएम मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा दिन

No comments:

Post a Comment