life में चाहे हम कितनी भी कोशिश करे . Problum तो आती हैं . जैसे हम बीमार होते हैं तो Mostly खराब Affirmation ही इसका कारण हैं ! Positive affirmation से ही हम इस पर Control कर सकते हैं .और हमे Positive thinking के लिए ये affirmation दोहराने चाहिए !
इसके लिए कुछ शर्तें – एक कमरे मैं अकेले बैठ जाओ ! और फिर
- इन्हें दोहराते समय मन पूरी तरह से relax होना चाहिए.
- इन्हें दोहराते समय इस बात का पूरा Believe हो कि एक दिन यह सच हो जाएगा.
- अपनी पूरी इच्छा शक्ति और लगन के साथ बिना नागा इसे रोज़ 21 दिन तक दोहराना है !
मेरा मन बहुत शांत है . मैं अपनी LIFE मैं बहुत खुश हूँ ! मेरे विचार मेरे control में रहते हैं.जिससे मैं बहुत fresh feel करता हूँ मैं रोज व्यायाम करता हूँ .प्रकृति बहुत ख़ूबसूरत है जिससे हमें हर परिस्थिति में बहुत कुछ सीखने को मिलता है.इस संसार में सब कुछ बहुत Positive है.मैं अपनी अंतर-आत्मा की आवाज़ में विश्वास रखता हूँ . मेरे साथ जो भी होता है, मेरे अच्छे के लिए होता है. मेरा जीवन हर पल सुरक्षित होता जा रहा हूँ.मेरी life हर पल Happy हैं . मुझे GOD पर पूरा Believe है कि आगे भी सब अ ही होगा.
मेरे जीवन में खुशियाँ आनी शुरू हो गई .
मैं अपने जीवन की हर स्थिति में शांत रहने लगा हूँ.मेरे अंदर जीवन के हर दुःख सहने की अपार क्षमता है.
मेरे जीवन में जो जैसा है, वो मेरे भले के लिए ही है.मैं अपनी पुरानी गलतियों से सीख रहा हूँ.मैं अपनी गलतियों के लिए अपने आपको माफ कर चुका हूँ.मैं अपने जीवन के प्रति बहुत flexible हूँ.मैं अपने जीवन में जो भी करता हूँ, best करता हूँ.मैं अपनी हर ज़िम्मेदारी को बहुत अच्छे तरीके से निभाता हूँ.मेरा आत्म-विश्वास दृढ़ है.मेरी सभी विचार और भावनाएं मेरे control में हैं.मैं जो भी positive सोचता हूँ, वो हो जाता है.
अगर हम धन को नफरत करेगे तब वो हमसे दुर चला जाएगा | और ये affirmation तभी काम करेगा जब हम money को प्यार करेगे | in fact जिसी भी चीज पर हम प्यार और focus देते हे उसे हम attract करते हे |money के बारे में हमारे mind में बचपन से लेकर जवानी तक negative बाते, दुसरो के मुह से सुनते आ रहे हे | तो हमे money के बारे में affirmation भी करना चाहिए एसे ही हमे हर गलत सोच क बारे में Positive affirmation करना चाहिए ! इसे हमारी life अच्छी हो जायगी .