Tuesday, October 23, 2018

Madhyaprdesh गाँव में भी बनी air से पानी बनाने वाली Machine





Madhyaprdesh के दमहो में हवा से पानी बनाने वाली Machine लगाई गई इस तकनीक का प्रयोग उन इलाको में किया जाएगा जहाँ लोग पानी की कमी से परेशान है इस तकनीक से गाँव वालो को भी परिचित कराया गया सांसद के प्रधान ने इस Machine का प्रयोग करके इसका उद्घाटन किया इस Machine को लगाने का कारण यह था कि इस गाँव में पानी की बहुत कमी थी लोग बहुत परेशान थे बच्चे पानी के लिए कुओ में भी उतर जाते थे इस गाँव में भूमिगत पानी के बहुत कम थे जिसके कारण लोगो को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था
 इसी समस्या से बचने के लिए इस Machine का अविष्कार किया गया और अनेक ऐसे गाँव जहा पानी की कमी है वहा भी इसी Machine का प्रयोग किया जायगा Machine बनाने वालो का कहना है कि यह हमारे वातावरण में होने वाली नमी को ठंडा करके उसे पानी में बदल देती है इस Machine से 24 घंटे में 1 हजार से डेड हजार लीटर तक पानी बनाया जा सकता है और इस से बनने वाली पानी की क्वालिटी R.O के पानी जेसी होती है

हवा से पानी बनाने वाली इस मशीन के आने से बाग गांव के लोगों में कौतूहल के साथ लोगों में इस प्रकार से पानी बनने की तकनीक की जानकारी तो हो ही रही है, वहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस प्रकार की मशीनों को उन स्थानों पर लगाने की कवायद भी की जा रही है, जो इलाके पानी की कमी से जूझ रहे हैं.